Homeनगर की खबरग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं में जिले मे...

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं में जिले मे श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक रहा अग्रणी, पढ़े प्रमुख खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक जिले में अग्रणी रहा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीईओ जिला परिषद नित्या के ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांचू ने भी प्रदर्शन में सुधार किया और तीसरे स्थान पर रहा। इस रैंकिंग में नोखा ब्लाक आखिरी स्थान पर रहा है। नोखा को कार्य में सुधार लाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मानिटरिंग बढ़ाते हुए प्रगति की नियमित समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शतप्रतिशत पंजीकृत होने वाली पंचायतों में ही ग्रेवल सड़क के कार्य स्वीकृत करें।

हर महीने भिजवानी पड़ेगी सूचना

पिछड़े ब्लाक योजना में चयनित कोलायत, खाजूवाला और बीकानेर ब्लाक को जिला कलक्टर ने निर्धारित फार्मेट में हर माह सूचना भिजवाने को कहा।जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा की और कहा कि 100 दिन का रोजगार देने पर विशेष ध्यान दिया जाए। औसत मजदूरी बढ़ाने पर भी ध्यान दें। 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर चुके जाब कार्ड पर 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार प्राथमिकता से दिया जाए। मनरेगा में नियोजित श्रमिकों की संख्या बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी ब्लॉक में मनरेगा श्रमिकों की संख्या 8000 से कम नहीं होनी चाहिए, अन्यथा विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रेवल सड़क के अतिरिक्त व्यक्तिगत श्रेणी व जल संरक्षण के कार्य लिए जाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि नहरबंदी से पूर्व डिग्गी भरवाने के लिए चैनल लिंक की मरम्मत हेतु सर्वे कर आईजीएनपी रिपोर्ट दें और सभी विकास अधिकारी इनकी समय पर मरम्मत करवाते हुए डिग्गी में जल संग्रहण करवाना सुनिश्चित करें।जिला कलक्टर ने स्वीकृत सभी कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वन विभाग को आगामी जुलाई तक सहजन फली के दो लाख पौधे तैयार करने के भी निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!