Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़ग्राम पंचायत स्तर लगेंगे कैम्प, प्रशासन भी रहेगा मौजूद, पढ़े किसानो के...

ग्राम पंचायत स्तर लगेंगे कैम्प, प्रशासन भी रहेगा मौजूद, पढ़े किसानो के लाभ की खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- दिनांक 07 व 08 जनवरी 2023 को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र कृषकों की ई-केवाईसी करवाने व जिन कृषको द्वारा पीएम किसान पोर्टल पर Self Registration करवाया गया है उनकी पात्रता ज्ञात कर स्वीकृत / निरस्त करने की कार्यवाही करना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत अपात्र कृषक जिनकों लाभ प्राप्त हो चुका है उनकी वसूली करने हेतु दो दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजनकिये जाएँगे। इन शिविरों में संबंधित विभाग अपने अधीनस्थ ग्राम विकास अधिकारी / पटवारी / कृषि पर्यवेक्षक / पैक्स व्यवस्थापक इत्यादि की उपस्थिति होगी। साथ-साथ सभी पात्र कृषक जिनका ई-केवाईसी व जिन कृषको द्वारा पीएम किसान पोर्टल पर Self Registration करवाया गया है उनकी पात्रता ज्ञात कर स्वीकृत व निरस्त करने की कार्यवाही करना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत अपात्र कृषक जिनको लाभ प्राप्त हो चुका है उनकी वसूली करने के लिए कैम्प लगाएं जाएँगे। शिविर के दिन संबंधित ग्राम पंचायत के समस्त शेष पात्र कृषकों की ई-केवाईसी पूर्ण करने के साथ-साथ जिन कृषको द्वारा पीएम किसान पोर्टल पर Self Registration करवाया गया है उनकी पात्रता ज्ञात कर स्वीकृत / निरस्त करने की कार्यवाही करना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत अपात्र कृषक जिनकों लाभ प्राप्त हो चुका है उनकी वसूली करने का कार्य भी होगा। शिविरों में मौके पर कार्य सम्पादन हेतु ई-मित्र की उपस्थिति भी होगी।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!