दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-पलसाना दिनांक- 2/12/2022 शुक्रवार- अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर बीकानेर से जयपुर बाबू पैदल मार्च आंदोलन आज नवें दिन भी जारी । मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक ने बताया कि पैदल मार्च आंदोलन कारियों मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक एवं कमल नारायण आचार्य प्रदेश संयोजक दिनांक 2/12/2022 को प्रातः 9-30 बजे गोरिया से पैदल रवाना हो कर रानोली होते हुए सायं 4-50 बजे पलसाना पंहुचे । वहां से जयपुर की और पैदल मार्च कूच किया आशा है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब संवेदनशील होकर प्रदेश के बाबुओं को ग्रेड पे 3600देने की मांग को स्वीकार कर आदेश जारी कर आर्थिक न्याय एवं वाजिब हक प्रदान करेंगे। बाबू एकता मंच के प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास ने बताया कि पैदल मार्च को पूरे राजस्थान के बाबू भाईयों का पुरजोर समर्थन प्राप्त हो रहा है प्रदेशभर के बाबू भाईयों में आंदोलन के प्रति जबरदस्त उत्साह है सभी जिलों से विभिन्न विभागों के साथियों के मैसेज आरहे कि अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के निर्देश प्राप्त होने पर जयपुर कूच कर दिया जाएगा । कमल नारायण आचार्य ने बताया कि हमारा हौंसला का बुलंद है अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच बाबू भाईयों को आर्थिक न्याय दिलाने के लिए हम एतिहासिक पैदल मार्च आंदोलन गांधीवादी तरिके से ग्रेड पे-3600 । मुख्य मंत्री अशोक गहलोत जिंदाबाद और बीडी कल्ला जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे हैं।
ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर बीकानेर-जयपुर नवें दिन भी जारी बाबू पैदल मार्च
RELATED ARTICLES