Homeनगर की खबरग्रेड पे 3600 की मांग पर आंदोलन का नोटिस स्थगित पैदल मार्च...

ग्रेड पे 3600 की मांग पर आंदोलन का नोटिस स्थगित पैदल मार्च पुनः होगा शुरू, जाने पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर दिनांक- 22/11/2022 मंगलवार अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास आज दिनांक 22/11/2022 को श्रीमान नीरज के पवन संभागीय आयुक्त बीकानेर से मिले तथा एक सूत्रीय मांग ग्रेड पे 3600 के लिए आंदोलन का नोटिस देकर वार्ता की। मंच के प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास ने अवगत कराया कि ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर बीकानेर से जयपुर पैदल मार्च 108 किलोमीटर के बाद यात्रा आंदोलन स्थगित कर, माननीय मंत्री डा बीडी कल्ला, माननीय मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव वित्त ,कार्मिक सचिव एवं खेमराज चौधरी कमेटी से दो चरणों में विस्तार से तथ्यों सहित वार्ता हो चुकी है सभी स्तरों ने मांग से सहमति व्यक्त करते प्रकरण निर्णय हेतु मुख्य मंत्री महोदय को प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में दिनांक 13/11/2022 को जोधपुर जाकर मंच के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत साहब से भी आंदोलन का नोटिस देकर वार्ता कर चुका है लेकिन अभी तक शासन स्तर से आदेश जारी नहीं किए गए हैं। प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने बताया कि समस्त स्तरों को अवगत कराया दिया गया है कि दिनांक 23/11/2022तक ग्रेड पे 3600 के आदेश शासन स्तर से जारी कर प्रति मंच को दीजिए अन्यथा मजबूर होकर पुनः पैदल मार्च स्थगित स्थान परसनेउ जिला चूरु से दिनांक 24/ 11/2022 को प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!