Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़घर के लोगों ने ही की मारपीट, रातभर पी शराब, दी जान...

घर के लोगों ने ही की मारपीट, रातभर पी शराब, दी जान से मारने की धमकी

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पिता पुत्र सहित घर के बाहर एक अन्य के साथ मारपीट करने, आरोपियों द्वारा घर के बाहर बैठकर रातभर शराब पीना तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए डेलवा निवासी भागीरथ पुत्र गणेशाराम मेघवाल ने श्री डूंगरगढ़ थाने मे मोहनलाल पुत्र मोडूराम, लूणाराम व दिनेश पुत्र मोहनलाल, राकेश पुत्र छोटूलाल, शांति पत्नी मोहनलाल, विजयपाल पुत्र मांगीलाल व रामावतार पुत्र चुन्नीलाल मेघवाल के खिलाफ़ मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया की वह परचून की दुकान चलाता है तथा घर के निर्माण कार्य के लिए उसने गांव के नरेन्द्र पारीक से रुपये मांगे जिस पर नरेन्द्र ने कल आकर रुपये देने की बात कही। अगले दिन रात करीब 8 बजे भागीरथ अपने पिता सहित घर के अंदर बैठे थे तभी उसे दुकान के आगे हल्ला सुनाई दिया। दोनो पुत्र दौड़कर बाहर गये तो देखा की उसके परिवार के आरोपीगण नरेन्द्र पारीक के साथ मारपीट कार रहे है। उन दोनो ने जब बीचबचाव किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने गालियां देते हुए नरेन्द्र की जेब से 2 लाख नगदी निकाल ली। मौक़े पर अन्य ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी वहां से चले गये और कुछ देर बाद मोहनलाल गांव के धर्मपाल पुत्र हरिभक्त, अशोक पुत्र संग्रामसिंह जाट, मनोज पुत्र बेगाराम जाट, जायनारायण पुत्र केशुराम जाट लाठियां लेकर आये। आरोपियों ने जातिसूचक गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। उसके बाद रातभर घर के बाहर बैठकर शराब पी और गाली गलौच व जान से मारने की धमकियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच सीओ श्रीडूंगरगढ़ को दी है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!