द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- देर रात क्षेत्र के गांव तोलियासर बस स्टैंड पर घायल अवस्था मे एक व्यक्ति मिला। रात के करीब 1 बजे घायल की जानकारी सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीसिंह राजपुरोहित की दी। सरपंच प्रतिनिधि मौक़े पर पहुँचे तो व्यक्ति के चेहरे, कान, आँख, नाक व पसलियों में चोट लगी हुई थी। आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस द्वारा घायल को अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बीकानेर रेफर कर दिया गया। घायल ने अपने भाई व बेटे के द्वारा मारपीट की जानी बताई तथा अपना नाम माडू बताते हुए गौशाला मे कार्य करने की जानकारी दी।
घायल अवस्था में बस स्टैंड पर मिला व्यक्ति, प्राथमिक उपचार के बाद किया बीकानेर रेफर
RELATED ARTICLES