द नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:- पिछले कई महीनो से शहर की सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमराने लगी है। बाजार के विभिन्न हिस्सों में गंदगी से ढेर लगे देखे जा सकते हैं। इससे शहरवासियों और दुकानदारों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, नगर पालिका इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा। इसके चलते नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख द्वारा अधिशाषी अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया की चारो तरफ गंदगी के ढेर पड़े है। क़स्बे की नालिया बंद पड़ी है जिस कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है और न ही कचरा संग्रहण करने वाले टेम्पो व ट्रेक्टर आ रहे है। इस गंदगी के कारण मच्छर भी पनप रहे है जिनसे अनेको प्रकार की बीमारियां फ़ैल रही है। ससमस्य बताते हुए जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की बात कही। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि मनोज पारख, पार्षद हीरालाल कुकणा, संदीप मारु, युसूफ, दाऊद काजी, दिलशाद, पार्वती माली, मंगतूराम मेघवाल, दीपक गौतम (पूर्व पार्षद) आदि मौजूद रहे।
चरमराई क़स्बे के सफाई व्यवस्स्था, नेता प्रतिपक्ष व पार्षदों ने दिया अधिशाषी अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन
RELATED ARTICLES