Homeरतनगढ़चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने किया नाबालिका का रेस्क्यू

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने किया नाबालिका का रेस्क्यू

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने रतनगढ़ रेलवे स्टेशन से एक मूक-बधिर नाबालिग का रेस्क्यू किया। नाबालिग प्लेटफार्म पर लावारिस हालत में गुमसुम बैठी थी। चाइल्ड हेल्प लाइन को जीआरपी द्वारा सूचना मिली। जिस पर तुरन्त चाइल्ड लाइन टीम ने मूक-बधिर नाबालिग का लिखित रिपोर्ट के साथ रेस्क्यू किया।

चाइल्ड हैल्प लाइन टीम के जिला परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन ऑफिस लाकर काउंसलर वर्षा कंवर ने मूक-बधिर नाबालिग से काउंसिलिंग करने का प्रयास किया। मगर नाबालिग बोलने में व अपना नाम पता बताने में सक्षम नहीं है। नाबालिग बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर के बाल कल्याण समिति पेश किया गया। जहां से बाल कल्याण समिति ने नाबालिग बालिका को सखी सेंटर में रहने का अस्थाई आदेश दिया है।

प्रथम दृष्टया बालिका दूसरे राज्य की होना प्रतीत हो रहा है। नाबालिग बालिका को तस्करी कर यहां लाया जाना भी माना जा रहा है। अभी नाबालिग बालिका के परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यवाही में चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइज़र नरपत सिंह, रविन्द्र सिंह, सुभाष कुमार, कैसवर्कर अमन छापरवाल, निखिल सिंह व रूपेन्द्र सिंह रिड़खला का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!