दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर जामसर पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। जब्त शराब की कीमत लाखों रुपए हैं। ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को जामसर एसएचओ इन्द्रकुमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि लाखों रुपए की शराब अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही है। सूचना के बाद एसएचओ इन्द्र कुमार, हेडकांस्टेबल विनोद भांभू एवं टीम ने खारा के पास नाकाबंदी लगाई। शाम को श्रीगंगानगर की तरफ से एक ट्रक आया, जिसे रोक कर तलाशी ली गई। चालक से बिल्टी मांगी, तो उसके पास पशुआहार की बिल्टी मिली। पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली, तो हैरान रह गए। पशुआहार के थैलों के नीचे शराब के कार्टन रखे हुए थे।
पंजाब निर्मित है शराब
ट्रक में पंजाब निर्मित लदी हुई थी। ट्रक से 834 कार्टन शराब के जब्त किए गए हैं। जब्त शराब की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है। ट्रक चालक जालोर के हेमागुढ़ा निवासी बलवंतराम बिश्नोई (34) एवं भजनलाल बिश्नोई (30) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से शराब के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि उन्हें यह शराब गुजरात ले जाने के लिए कहा गया था। पुलिस मुख्य तस्कर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
हाथ नहीं लग रहा मुख्य तस्कर
बीकानेर रेंज में मंगलवार को एक ही दिन में शराब से भरे दो ट्रक पकड़े गए। एक ट्रक को राजियासर पुलिस और दूसरा जामसर पुलिस ने पकड़ा है। दोनों ही ट्रकों में शराब गुजरात ले जाई जा रही थी। स्पष्ट है कि गुजरात में चुनाव के चलते शराब की वहां डिमांड बढ़ गई है। शराब की तस्करी करने वाले मुख्य तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग रहे हैं।