Homerajsthanचुनाव से पहले CM गहलोत का दावा, 'विकास में नहीं छोड़ी कोई...

चुनाव से पहले CM गहलोत का दावा, ‘विकास में नहीं छोड़ी कोई कसर, हर वादा निभाया’

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को दावा किया कि राज्य सरकार ने बीते साढ़े चार वर्ष में विकास में कोई कसर नहीं रखी है और उसने जनता से किए अपने वादों को निभाया है. बयाना-रूपवास इलाके से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार मुख्यमंत्री निवास पर सीएम गहलोत से मुलाकात कर क्षेत्र में हुए विकास कार्यों और महंगाई राहत कैंपों (Inflation Relief Camp) के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

एक सरकारी प्रवक्‍ता के अनुसार इस अवसर पर गहलोत ने कहा,  ‘राज्य सरकार ने बीते साढ़े चार वर्ष में राज्‍य के विकास में कोई कसर नहीं रखी है. हमने जनता से जो वादे किए, वो निभाए हैं और जनता ने जो भी मांगा वो पूरा करने का प्रयास किया है.’ उन्होंने कहा कि जनता जो भी सुझाव देगी, उन पर राज्य सरकार द्वारा गंभीरता के साथ विचार किया जाएगा.

प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टि से बनाए 19 जिले – सीएम गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा कि बयाना-रूपवास क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के कई कार्य किए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं पूरे देश के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है. राज्य में स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू किया गया है, जो एक क्रांतिकारी कदम है. राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था की दृष्टि से 19 नए जिले बनाए गए हैं. गहलोत ने एक अन्‍य कार्यक्रम में कहा कि राज्‍य सरकार अनुसूचित जाति/जनजाति व अन्‍य पिछड़ा (ओबीसी) वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है.

सीएम गहलोत ने गिनाए अपने कार्यकाल के काम
मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे समाज के लोगों ने विश्वविद्यालय की सौगात के लिए पारंपरिक लोकगीतों पर नाच-गाकर अपनी खुशी और उत्साह जाहिर किया. एक सरकारी प्रवक्‍ता के अनुसार गहलोत ने प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति/जनजाति एवं ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इन वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं. साथ ही, इन्हें आरक्षण का पूरा लाभ मिले, इसके लिए भी राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है.

उदयपुर संभाग में जनजाति वर्ग की बहुलता के दृष्टिगत गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय खोला गया है. सीएम ने कहा कि राज्‍य की जनता को महंगाई से निजात दिलाने के लिए महंगाई राहत शिविर आयोजित कर 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!