द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- लोक सभा चुनाव 2024 में वैसे देखें तो राजस्थान की 25 सीटों का जिक्र केन्द्र तक हो रहा है परन्तु राजस्थान की कुछ चुनिंदा सीटों में से एक सीट है चुरू। जहां भाजपा से देवेन्द्र झाझड़िया बनाम कांग्रेस से राहुल कस्वां की लड़ाई के शिकार बने भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ क्योंकि उन्होंने राहुल कस्वां की टिकट कटने के बाद कस्वां को जयचंद कह कर चुनावी विवाद को हवा दे दी। चुरू सीट का चुनाव तो राहुल बनाम देवेंद्र के बीच था। लेकिन चूनावों के चलते राहुल कस्वां ने काका v/s भतीजे की लड़ाई बताते हुऐ सभी सभाओं में राहुल, काका को ललकारते रहें। बता देवें की यहाँ से राहुल कस्वां भाजपा से 2 बार और उनके पिता रामसिंह कस्वां यहां से 4 बार सांसद रह चुके हैं लेकिन इस बार राहुल की भाजपा से टिकट कटने से राहुल ने कांग्रेस को स्वीकारा और कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार बने। वहीं भाजपा ने नए चेहरे के साथ पैरा ओलिंपियन देवेंद्र झाझड़िया को उतारा है। यहां भाजपा का पूरा कैंपेन राठौड़ ने संभाला। ओर राठौड़ भी सभी चुनावी सभाओं में राहुल को ललकारते रहें। देवेंद्र को साफ छवि का फायदा मिल सकता है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक वीडियो में झाझड़िया को अपना चहेता बताया जिससे मोदी फैंस भी झाझड़िया को चाहने लगे है। जाट वोट बैंक सबसे बड़ा है। यहां चुनाव में जाट-राजपूत ध्रुवीकरण भी देखने को मिला। इस सीट पर कस्वां-झाझड़िया के बीच अच्छी खासी टक्कर है। लेकिन जहां तक देखा जाए राहुल का पलड़ा अभी तक भारी नजर आ रहा है अब देखना ये है की कौन बाजी मरता है।
नोट:- ये अनुमान है दावा नहीं