Homerajsthanचूरू में ट्रक से पकड़ा 30 किलो डोडा-पोस्त चूरा, जाने पूरी खबर

चूरू में ट्रक से पकड़ा 30 किलो डोडा-पोस्त चूरा, जाने पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- चूरू जिले की रतनगर पुलिस ने रविवार रात नाकाबंदी में एक ट्रक से 30 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है। आरोपी ट्रक में लोहे के पाइपों की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रक को जब्त किया है। ट्रक से पकड़े गए डोडा पोस्त चूरा की बाजार कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।

सीआई जसवीर कुमार ने बताया कि बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए निर्देश दिए थे। इसकी पालना में रतननगर तिराहे पर रविवार रात को नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान फतेहपुर की तरफ से आए एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। ड्राइवर से पूछताछ करने पर बताया कि ट्रक में लोहे के पाइप भरे हैं। पुलिस टीम को ड्राइवर पर शक हुआ तो उन्होंने गहनता से पूछताछ की। इस पर ड्राइवर हड़बड़ा गया। इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो लोहे के पाइपों के नीचे 30 किलो डोडा पोस्त चूरा मिला। पुलिस ने ट्रक से डोडा पोस्त जब्त कर बनवाला जिला पटियाला (पंजाब) निवासी रणजीत सिह पुत्र बलकार सिंह और सेवा सिंह पुत्र निशान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने मध्यप्रदेश से डोडा-पोस्त चूरा भरकर पंजाब ले जाने की बात कही।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!