द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- सोमवार शाम को रोड़वेज बस स्टैंड पर एक साथ 4 महिलाओं के गले से सोने की चेन को 3 महिला चोरों ने तोड़ लिया। घटना पर महिलाओं के चिलाने की आवाज सुन कर वहां स्थित लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई ओर 3 महिला चोरो को पकड़ने पर एक वहा से फरार हो गई व 2 महिला चोरों को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस उन महिलाओं हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की तो बताया की हम हमारे गांव जाने के लिए बस का इन्तजार कर रहे थे और बस के आते ही भिड़ हो गई तब तीन महिलाएं आई और मौजूद 4 महिलाओं की चेन तोड़ ली। इस मौके पर भीड़ ने चोरों को पकड़ने की कोशिश पर एक चोर फरार हो गई ओर 2 को पकड़ लिया तथा चोर महिलाओं से पूछताछ जारी हैं।