Homeनगर की खबरचोरी जोरो सोरो पर, चोरी का एक और मामला सामने आया है,...

चोरी जोरो सोरो पर, चोरी का एक और मामला सामने आया है, जाने पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- परिवार में शादी अटेंड कर घर लौटे युवक के उस वक्त होश उड़ गए जब उसने अपना बैग संभाला तो बैग में रखे पत्नी के सारे गहने गायब थे। तुरंत थाने पहुंचा और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार टेऊ सूडसर निवासी विजयसिंह पुत्र बागसिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार के सदस्य के विवाह कार्यक्रम से गांव गजनेर से अपने घर सूडसर वापस आये थे। घर पहुंचने के बाद सामान व बैग संभाला तो होश उड़ गए, क्योंकि बैग में पत्नी के जेवरात गायब थे। जिसमें एक सोने की आढ, ठुसी सोने की, दो सोने की पुणच, एक जोड़ी सोने के कान के झुमके थे। इस ज्वैलरी को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बैग से निकालकर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!