दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले जुगलकिशोर पुत्र मदनलाल पुरोहित निवासी राजासर भाटियान की मारुती इको गाड़ी का साईलेंसर चोरी हो गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार जुगलकिशोर को रिपोर्ट में बताया की मैं मेरी भुआ के घर मोहता सराय धनुषधारी हनुमान मंदिर के पास आया हुआ था तो रात को करीब 1 बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति ने मेरी मारुती इको RJ07 CD 5953 साईलेंसर खोलकर ले गये। पुलिस मामला दर्ज किया है।
चोरो ने की हद पार, गाड़ी के साईलेंसर को किया पार, पढ़े पूरी खबर
RELATED ARTICLES