दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- चोरों ने एक मकान व सरकारी स्कूल को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों घटनाएं अलग-अलग है। जहां नोखा भुरा चौक स्थित एक मकान पर चोरों ने धावा बोलते हुए सोने-चांदी का सामान चोरी कर लिया। इस संबंध में मकान मालिक संतोष चंद चालिया ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसके घर की आलमारी से अज्ञात व्यक्ति सोने की पूणजी जिसका वजन तीन भरी, सोने की अंगूठी, चांदी के चार गिलास, चांदी की दो कटोरी, पांच जोड़ी चांदी की पायल, चार जोड़ी चादी की विडियों व दस बारह चांदी के सिक्के चोरी कर लिये। नोखा पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सरकारी स्कूल को निशाना बनाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में छत्तरगढ़ के रा.उ.मा.वि. के वरिष्ठ सहायक कैलाशसिंह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।