द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीते दिनों राजस्थान के कोटा जिले के खजुरी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक बालिका की टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) में हिंदू होने के बावजूद इस्लाम शब्द जोड़ने का मामला सामने आया है. इस मामले में प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त एक्शन लिया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मामले में कथित आरोपी स्कूल के तीन शिक्षकों फिरोज खान, शारीरिक शिक्षक मिर्जा मुजाहिद और शिक्षिका शबाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल निलंबित करने के आदेश दिये हैं.
इसको लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में बच्चों के भविष्य निर्माण का केंद्र होने चाहिए, धर्मांतरण की प्रयोगशाला नहीं बननी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हम राजस्थान के स्कूलों को धर्मांतरण का अड्डा नहीं बनने देंगे. मामले में कथित आरोपी शिक्षक को लेकर मदन दिलावर ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और अगर दोषी पाए गए तो बर्खास्त करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने दावा किया कि वहां लव जिहाद और हिंदू लड़कियों को जबरन नमाज पढ़ाया जा रहा है, इसी के संदर्भ में दो शिक्षक को निलंबन किया गया है. मदन दिलावर ने कहा कि इस मामले में दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी और इसकी विस्तृत जांच करवाई जाएगी और अगर बर्खास्त जौसी स्थिति बनी तो बर्खास्त करेंगे.
ग्रामीणों स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की शिकायत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से की थी. उन्होंने इन कथित आरोपों पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त कदम उठाते हुए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस मामले में सांगोद के खजुरी ओदपुर स्थित सरकारी स्कूल के बारे में शिकायत करते हुए, शिक्षा मंत्री से ग्रामीणों ने कथित धर्मांतरण और लव जिहाद करवाने का आरोप लगाया है. फिलहाल प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करेत हुए तीनों शिक्षकों का मुख्यालय बीकानेर कर दिया है. मदन दिलावर चेतावनी देते हुए कहा कि राजस्थान में इस तरह की गतिविधियां नहीं चल सकती हैं. मामले में दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी.