द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कीतासर एएचडब्ल्यूसी राजकीय आयुर्वेद औषधालय के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सीएचओ डॉ संध्या शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार सुबह उपखण्ड के पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीएम श्री योजना के अन्तर्गत विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान और संवाद कार्यक्रम में आयुर्वेद औषधालय में सेवारत प्रदेश के लोकप्रिय व राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगगुरू ओम प्रकाश कालवा ने योग पर व्याख्यान देते हुए बताया। छात्र जीवन से ही योग शामिल हो तो मानव से महामानव बनने से कोई रोक नहीं सकता और महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग के बारे में जानकारी देते हुए अपनी दैनिक दिनचर्या में योग शामिल करने के लिए प्रेरित किया। महिला योग शिक्षिका ज्योति राजपुरोहित ने छात्रों को ध्यान का अभ्यास करवाया। कालवा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल ग्राम पंचायत कीतासर भाटियान के सरपंच भंवरलाल पुनिया साहब का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य , मंच संचालन कर रहे शारिरिक शिक्षक तथा समस्त स्टाफ को भी शुभकामनाएं प्रेषित की।
छात्र जीवन से ही योग शामिल हो तो मानव से महामानव बनने से कोई रोक नहीं सकता : प्रदेश अध्यक्ष कालवा
RELATED ARTICLES