द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- छात्र संगठन एसएफआई के कार्यकर्ताओ ने आज मंगलवार को क्षेत्र के राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में सफाई व्यवस्था, छात्राओं को किताब उपलब्ध करवाना, पुर्ण खेल सामग्री, नए भवन में महाविधालय संचालित करना व ठंडे पानी की व्यवस्था सहित अनेकों मांगो भरा ज्ञापन आज संगठन ने आयुक्तालय के नाम प्राचार्य को सौंपा। इस दौरान SFI पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी ने बताया की महाविधालय का नए भवन का लोकार्पण चुनाव से भी पहले हो गया परन्तु अभी तक 4 माह हो गए महाविधालय को नए भवन में संचालित नहीं किया गया है अगर इस सत्र में महाविधालय को नए भवन में संचालित नहीं किया गया तो हमें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा और उसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की रहेंगी, इसी के साथ SFI छात्रा नेता सुमित्रा तुनगरिया, मोनिका बाना व कांता भूंवाल ने बताया की वर्तमान में यहां कॉलेज संचालित होती है यहां ना ठंडा पानी, ना ही पंखे है जिससे विद्यार्थी उमस भरी गर्मी में परेशान है, साथ ही अध्यापक नही होने से पढ़ाई सुचारू रूप से नही चलती है। इस दौरान महाविधालय से पूजा कड़वासरा, यशोदा, उषा, तुलछा, तारा, बसंती सुथार, ममता बाना, सोना भूंवाल, पूजा पारीक, वर्षा शर्मा, मोनिका पंवार, पूजा, शिल्पा, सुनीता, सरस्वती, तमन्ना, सरिता, ममता रैगर, ज्योती कंवर, पूजा, सानिया, प्रियंका, प्रीति, पूनम, पूजा, निर्मला, मेघवाल, मोनिका, ममता मेघवाल, पूजा, ममता तुनगरिया, ममता, लक्ष्मी गरवा, तारा तुनगरिया, जसोदा, हीरा, गोरा, गायत्री, पूजा, दिलदार, धापू, द्रोपती, चुकी, भगवती, अंकिता, पूजा शर्मा, आरती, आईना सहित बड़ी संख्या में छात्राए मौजूद रहीं।
छात्र संगठन एसएफआई उठाई आवाज़, आयुक्तालय के नाम सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES