द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत श्रीडूंगरगढ़ में उच्चाधिकारियों के निर्देशन में महावीर प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, बीकानेर मय कार्यालय स्टाफ द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आमजन के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आमजन सम्मिलित हुए। जनसंवाद कार्यक्रम में राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति से अवगत कराते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्य प्रणाली यथा ट्रेप कार्यवाही, पद का दुरूपयोग, आय से अधिक सम्पति व आकस्मिक चैकिंग की विस्तृत जानकारी दी गई। भविष्य में भ्रष्टाचार सम्बन्धित शिकायतों पर आवाज उठाने व रिपोर्ट करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को टॉल फ्री नम्बर 1064 तथा वाट्सएप्प नम्बर 9413502834 तथा एसीबी चौकी बीकानेर के टेलीफोन नम्बर 0151-2203311 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मोबाईल नम्बर 9468728774 पर भ्रष्टाचार संबंधित सूचना देने हेतु जानकारी प्रदान की गई तथा जनसंवाद कार्यक्रम मे उपस्थित आमजन को पम्पलेट वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त आमजन को राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति से अवगत करवाया जाकर भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने का संकल्प दिलाया गया तथा अवगत करवाया गया कि ब्यूरो परिवादियों के वैध कार्य करवानें में पूर्ण सहयोग करेंगा। इस दौरान हरिप्रसाद सिखवाल ने नगरपालिका द्वारा अनेकों पट्टे नियम के विरुद्ध बनाए जाने के तथ्यों सहित शिकायत की व जांच करके पट्टों को निरस्त करने और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की।
जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित हुआ जनसंवाद कार्यक्रम, दिया भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने का मार्गदर्शन
RELATED ARTICLES