दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में चुनाव प्रचार चरम पर है तथा सभी पार्टियों अपने अपने में हक में वोट देने के लिए प्रचार प्रसार कर रही है वहीं श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जन जागरूकता युवा संगठन की युवा टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है अभियान के संयोजक एडवोकेट प्रवीण पालीवाल ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में मतदान बहुत ही कम रहता है इसी के मध्य नजर इस अभियान की शुरुआत की गई है इस अभियान के अंतर्गत मंगलवार को श्री डूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र, जेतासर, तोलियासर, तथा ठुकरियासर के गांव में जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया तथा शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई तथा पेंपलेट आदि का वितरण किया गया इसमें संगठन के अध्यक्ष गोपालराम अल्ताफ सिलावट, लक्ष्मण रॉयल, रामरख तथा दिलीप सुथार इसमें मौजूद रहे।
जन जागरूकता युवा संगठन की युवा टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है
RELATED ARTICLES