Homeनगर की खबरजमीनी विवाद को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट, तीन हुए घायल

जमीनी विवाद को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट, तीन हुए घायल

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव बजरांगसर में गुरुवार रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष के लोगों ने लाठी, सरिया और पत्थरों से हमला किया, जिससे दुसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ में प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। जहां तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। अस्पताल में घायल बजरांगसर निवासी हुनताराम (40) ने बताया कि गांव के ही महेन्द्र, परमेश्वर, जयचंद, हंसराज और ओमप्रकाश उनके घर के आगे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं। गुरुवार को उक्त लोग जमीन पर ताराबंदी कर रहे थे। इस बात का जब उनको पता लगा तो उन्होंने इसके लिए उन लोगों को टोका, जिस पर उन्होंने लाठी, सरिया और पत्थरों से हमला कर दिया। इससे उसके भतीजे अशोक और भतीजी इंद्रा घायल हो गए। तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!