दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। सीवर प्लांट में लीकेज ठीक करने दौरान बड़ा हादसा हुआ है। लीकेज ठीक करने के लिए प्लांट में उतरे दो मजदूरों पर मलबा और मिट्टी ढह गई और वे करीब चालीस से पचास फीट नीचे दब गए। सिविल डिफेंस की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद एक मजदूर को अचेत हालत में निकाला है, और उसके एक घंटे के बाद दूसरे मंजदूर को अचेत हालात में बाहर निकाला जा सका।
दोनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गजाधरपुरा गांव में आज सवेरे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में लीकेज को ठीक करने का काम चल रहा था। तीन मजदूर काम कर रहे थे। उनमें से दो अंदर थे ओर एक बाहर काम कर रहा था। अचानक मिट्टी और मलबा ढह गई और दो मजदूर नीचे ही दब गए।
सिविल डिफेंस की टीम ने मिट्टी हटाने के साथ ही पास ही नया गड्ढा बनाया और उसके बाद एक मजदूर को बाहर निकाला गया। फिर कुछ देर में दूसरा मजदूर भी अचेत हालात में निकाल लिया गया। पुलिस ने फिलहाल मौके पर काम बंद कर दिया है। पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की जा रही है।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जेडीए का है। इसमें खराब हुए वाल्व को सही करने के दौरान यह घटना हुई है। हादसे में पच्चीस साल के सन्नी और पच्चीस साल के विनोद की मौत हो गई है। बीस साल के रवि की हालत गंभीर बनी हुई है। बीस साल के रवि की हालत गंभीर बनी हुई है।