Homeपड़ोस की खबरेजहाँ से किया माल चोरी वहीँ पर आये बेचने, 7 हुए गिरफ्तार,...

जहाँ से किया माल चोरी वहीँ पर आये बेचने, 7 हुए गिरफ्तार, जाने पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- जहां से चोरी किया माल वहीं पर बेचने पहुंच गए चोर जी हां कुछ ऐसी खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर के हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र की है। जहां पर चोरों ने जहां से माल चोरी किया वहीं पर बेचने के लिए पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने जिसके गोदाम से सरसों और ग्वार चोरी की उसी की दुकान पर बेचने के लिए पहुंच गए। दुकान मालिक ने पूछताछ की तो आरोपियों के पास कोई खेत नहीं होने की बात सामने आई। इस पर दुकान मालिक ने पूरी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपियों को जांच के दायरे में लिया तो मामला चोरी का निकला। आरोपियों ने उसी दुकान मालिक के गोदाम में चोरी करना स्वीकार किया, जिसके यहां वह इस सरसों को ग्वार बेचने के लिए पहुंचा था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मामले में गांव चार बी पक्की के रिंकू सिंह, गांव कोठां के अमृतपाल उर्फ अंबी, बॉबी सिंह, ओड़की निवासी सुरेश कुमार, दुल्लापुर केरी का रवि कुमार और दो बी बड़ी के बोणी उर्फ हरबंस सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी हुई सरसों और ग्वार बरामद कर ली गई है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!