Homeबीकानेरजानलेवा हमले में फ़रार चल रहा मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, पढ़े पूरी...

जानलेवा हमले में फ़रार चल रहा मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- नोखा पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 10 अगस्त की रात को आपसी मनमुटाव के चलते पड़ोसी के घर में घुसकर सोते हुए युवकों पर जानलेवा हमला कर मारपीट की थी। घटना के बाद से फटार चल रहा था। हमले के एक आरोपी को पहले जेल हो चुकी है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि अगस्त को सुरपुरा निवासी सुशील कुमार नाई ने पर्चा बयान से नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि 10 अगस्त को रात्रि में पड़ोसी जोधाराम व उसके पिता मूलाराम भाम्भू हमारे घर की दीवार फांद कर हमारे घर में आए। लाठी व सरियों से उसके भाई प्रेम, रमेश व उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई भोलाराम को सोपी व आरोपियों के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की। जिस पर मामले का मुख्य आरोपी घटना के बाद से गिरफ्तारी के भय से अपने निवास स्थान से फरार था। सोमवार रात को पुलिस ने सुरपूरा निवासी जोधाराम जाट को गिरफ्तार किया है व आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं मामले में एक अन्य आरोपी सुरपूरा निवासी मूलाराम जाट को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है जो अभी तक न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। कार्यवाही में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, कानि कैलाश, कानि अजयसिंह खुशराज शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!