Homeचुरूजिला कलेक्टर कर सकते है विद्यालय अवकाश या समय परिवर्तन, मिला विशेषाधिकार

जिला कलेक्टर कर सकते है विद्यालय अवकाश या समय परिवर्तन, मिला विशेषाधिकार

द नगर न्यूज़:- राजस्थान के अधिकांश जिलों में तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने और हीट वेव पड़ने के साथ ही शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर को अवकाश और समय परिवर्तन करने का अधिकार दिया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र दिया है। कलेक्टर्स को सिर्फ स्कूल स्टूडेंट्स की छुट्टी का अधिकार होगा, टीचर्स की छुट्टी नहीं होगी।

मोदी ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। ऐसे में हीट वेव से छोटे बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। ऐसे में सभी जिला कलेक्टर्स को उनके क्षेत्र की स्थिति के मुताबिक सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का समय परिवर्तन करने या फिर अवकाश करने का अधिकार दिया गया है। कलेक्टर्स को ये अधिकार इस सेशन के अंत तक रहेगा। दरअसत, इस सेशन में स्कूल 16 मई तक है और 17 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने वाली है।

देर रात शिक्षा निदेशालय से जारी इस आदेश में कहा गया है कि जिला कलेक्टर इस संबंध में अपने क्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय करके स्कूलों आदेश दे सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय करना होगा, ताकि स्कूल के प्रशासनिक कार्य बाधित नहीं हो।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!