दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ के गाँव मोमासर में आयोजित दो दिवसीय मोमासर उत्सव आज समापन होगा जिसमे राजस्थान के लोक कलाकार अलग-अलग स्थानों से पहुंचे और अपनी-अपनी कलाकारी दिखाई इस उत्सव को देखने देशी व विदेशी मेहमान पहुंचे राजस्थान की संस्कृति व कला का एक अनोखा आयोजन मोमासर उत्सव में देखने को मिला आज मोमासर उत्सव मे जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल पहुंचे,जिला कलेक्टर का स्वागत उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी,तहसीलदार राजवीर एवं सरपंच सरिता देवी व उपसरपंच जुगराज संचेती ओर ग्रामीणों ने किया
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल पहुचे मोमासर उत्सव 2022, पढ़े पूरी खबर
RELATED ARTICLES