द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आगामी 1 सितम्बर से वेटनरी कॉलेज मैदान बीकानेर में सुबह 9 बजे से जिला स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला तथा अंडर 19 बालक-बालिका टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे जिले भर से खिलाड़ी भाग लेंगे। बता दे कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। राज्य स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता जैसलमेर व जूनियर प्रतियोगिता सीकर में आयोजित कि जाएगी। इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन जिला संघ अध्यक्ष मो. आरिफ हुसैन, सचिव आरिफ आयोजक सचिव सैफ खान, कौषाध्यक्ष मोहन पूनिया व कृष्णवतार सुथार से सम्पर्क कर करवा सकते है।
मो. आरिफ हुसैन:- 9001891038
मोहन पुनियां :- 9672588958
सैफ खान :- 8952931004