Homeबीकानेरजोधपुर में करोड़ों की चोरी, बीकानेर में कराई नाकाबंदी, पढ़े पूरी खबर

जोधपुर में करोड़ों की चोरी, बीकानेर में कराई नाकाबंदी, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट व्यवसाई के घर नौकरों की ओर से करीब दस करोड़ रुपए की चोरी करने के बाद बीकानेर रेंज में ए प्लस श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई है। नाकाबंदी रात 11 बजे तक जारी रही। नाकाबंदी में संबंधित थानाधिकारी व सीओ ने निगरानी रखी। नाकाबंदी में उपनिरीक्षक से एएसआइ व हेडकांस्टेबल स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में हरियारबंद व लठैत पुलिस जाब्ता तैनात किया। नाकाबंदी के दौरान हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की गई।

बदमाशों की धरपकड़ के लिए कराई नाकाबंदी
बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि जोधपुर में एक व्यवसाई के साथ दस करोड़ रुपए की चोरी की सूचना मिली। इस पर बीकानेर रेंज में ए-प्लस श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई है। नाकाबंदी के दौरान हर वाहन की जांच-पड़ताल की गई।

किराएदार व नौकरों का वेरिफिकेशन कराना जरूरी
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि रेंज व जिले में लोग किराएदार व नौकरों का वेरिफिकेशन कराए बिना ही रख रहे हैं, जो गलत है। अब यह नहीं चलेगा। नौकर या किराएदार रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा। इस संबंध में बीकानेर रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दे दिए गए हैं। अब नौकर व किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराने वाले मालिक के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

इसलिए पड़ रही जरूरत
बीकानेर जिले में हजारों लोग बाहर से आकर यहां पर मजदूरी कर रहे हैं। मध्यप्रदेश, बिहार, यूपी सहित अन्य जगहों के लोग फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं। बाहर से आने वाले लोग मकान किराए पर लेकर रह रहे हैं। यहां रहने वालों में से करीब 15 प्रतिशत का भी पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया जा रहा है। नतीजतन आए दिन सुनारों की दुकान पर काम करने वाले कई श्रमिक सामान व रुपए लेकर फरार हो जाते हैं। इतना ही नहीं घरों में नौकर वारदात को अंजाम देते हैं। इसलिए अब इस पर सख्ती बरतना जरूरी है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!