Homerajsthanजोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा ने दाखिल किया नामांकन,...

जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा ने दाखिल किया नामांकन, ये दिग्गज रहें मौजूद

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का दौर जोर पकड़ने लगा है। भाजपा-कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने नामांकन दाखिल कर दिया है। जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक मनीषा पंवार, पूर्व विधायक हीराराम मेघवाल और कांग्रेस जिला अध्यक्ष सलीम खान मौजूद थे।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उम्मेद स्टेडियम में उचियारड़ा के समर्थन में हुई नामांकन सभा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, और प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया। सभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अलवर, दिल्ली के बहुत पास है और वहां दिल्ली से खबर आ रही है कि इस बार सरकार आफत में है। मोदी सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है।

जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत और पायलट एक मंच पर आ गए हैं। अब कांग्रेस को जीतने से कोई नहीं रोक सकता।पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि इस बार के चुनाव के नतीजे बड़े चौंकने वाले हो सकते हैं। पायलट ने महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला बोला। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर ‘चंदा दो-धंधा करो’ का आरोप लगाया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!