द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- राजलदेसर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एनएच 11 पर गोवंश को बचाने के चक्कर में दो कारों को भिड़ंत हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। दोनों कारों में सवार करीब 10 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रतनगढ व राजलदेसर के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। दो गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार बीकानेर से एक ही परिवार के छह लोग कार में सवार होकर रतनगढ़ की तरफ आ रहे थे। तभी राजलदेसर के पास सड़क पर कार के सामने अचानक गोवंश आ गया। गोवंश को बचाने के प्रयास में कार बेकाबू हो गई और सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में बीकानेर के विराट नगर निवासी रजनी कंवर (40) की मौके पर ही मौत गई। वहीं गाड़ी में सवार अजीत सिं (61), इचरज कंवर (65), नेहा (32) घायल हो गई। वहीं सामने से आ रही कार में सवार दिनेश (32), प्रकाशचंद्र (29), सीमा (25), सूखा देवी (32), गुड़िया (12) एवं सोनू (9) घायल हो गई। घायलों को रतनगढ़ व राजलदेसर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में दो घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को राजलदेसर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। जहां परिजनों के आने के बाद शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जायेगी। हादसे में दूसरी कार में सवार सभी लोग सीकर से बीकानेर की तरफ जा रहे थे।