दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गाँव ठुकरियासर में एक युवक की टॉवर से गिरने से मौत हो गई, बताया जा रहा है की युवक नासिर शेख (22) निवासी बंगाल ठुकरियासर रोही में केईसी कंपनी द्वारा नए बिजली टॉवर पर काम कर रहा था, काम करते हुए वो टॉवर से नीचे गिर गया, नीचे युवक के पिता बसीर शेख व अन्य मजदूरों ने मिलकर उसे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में लाया गया जहा पर उसे मृत घोषित कर दिया
टॉवर से गिरने से हुई युवक की मौत, पढे पुरी खबर
RELATED ARTICLES