Homeबीकानेरट्रक में ले जाई जा रही चोरी की सोलर प्लेटें जब्त, तीन...

ट्रक में ले जाई जा रही चोरी की सोलर प्लेटें जब्त, तीन गिरफ्तार, जाने पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- जामसर पुलिस ने चोरी की प्लेटें ले जा रहे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक चालक समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। जामसर एसएचओ इन्द्रकुमार ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि फलौदी की तरफ से एक ट्रक श्रीगंगानगर की तरफ जा रहा है। ट्रक में चोरी की सोलर प्लेटें लदी हुई हैं। इस पर एएसआइ सूरजाराम के नेतृत्व में खारा के पास नाकाबंदी की गई। जब ट्रक बीकानेर की तरफ से आया, तो पुलिस टीम ने रुकवाया। ट्रक में लदी सोलर प्लेटों के बारे में पूछा, तो चालक व उसके दो साथी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

जांच-पड़ताल में पता चला कि यह सोलर प्लेटें चोरी की हैं। ट्रक से 54 सोलर प्लेटें जब्त की गई हैं। ट्रक चालक जोधपुर के डेरिया की ढाणी निवासी जाकिर पुत्र उमराव खान, बाप क्षेत्र निवासी कालू खां पुत्र खिरवे खां एवं फलौदी क्षेत्र निवासी अब्दुला पुत्र नवाब को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

प्लांट में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
जामसर पुलिस ने सोलर प्लांट से प्लेटें चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जामसर एसएचओ इन्द्रकुमार ने बताया कि जोधपुर के बालेसर पुलिस थाने के गोपालसर निवासी उत्तमसिंह पुत्र लालसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। रिमांड के दौरान चोरी की प्लेटें बेचने एवं उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

गौरतलब है कि ढींगसरी निवासी एवं डी-1 फोर्स सिक्युरिटी सर्विस डाटा सोलर प्लांट नूरसर के सिक्यूरिटी इंचार्ज करणीसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह ने चोरी का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि पिछले कई दिनों से टाटा सोलर प्लांट नूरसर में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। प्लांट से अज्ञात व्यक्ति 163 प्लेटें, केबल व ट्रांसफॉर्मर ऑयल चोरी कर ले गए हैं।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!