Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़ट्रक व कैम्पर की भीषण टक्कर, पढ़े विडियो सहित ख़बर

ट्रक व कैम्पर की भीषण टक्कर, पढ़े विडियो सहित ख़बर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- अभी कुछ देर पहले सरदारशहर रोड़ पर ट्रक व कैम्पर गाड़ी की टक्कर हो जाने की ख़बर सामने आयी है। जिसमे दो लोगों की मौक़े पर ही मौत हो जाने की सूचना मिली है। घटना की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एम्बुलेंस भी मौक़े पर पहुंच गई। दोनो के शव को उप जिला अस्पताल की मॉर्चारी में रखवाया गया है। टक्कर इतनी खतरनाक थी की कैम्पर गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। दुर्घटना में एक ऊपनी तथा एक सरदारशहर निवासी बताया जा रहा है। बता दे की कैम्पर बीकानेर से सरदारशहर की तरफ जा रही थी।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/hxVzikwL54PD5i4z/?mibextid=xfxF2i

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!