Homeनगर की खबरट्रेन से कटकर हुई व्यक्ति की मौत, सिर हुआ धड़ से अलग,...

ट्रेन से कटकर हुई व्यक्ति की मौत, सिर हुआ धड़ से अलग, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- हनुमानगढ़ के रामगढ़ गाँव के पास के ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री का अचानक पैर फिसलने से निचे गिर गया जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया पुलिस के अनुसार उसके बड़े भाई राजेंद्र कुमार निवासी रामगढ ने बताया की राकेश कुमार (40) 2 दिन पहले कलाना गाँव गया था l राकेश कुमार वहा से बुधवार को सुबह सदुलपुर से हनुमानगढ़ चलने वाली सवार होकर वापस घर लौट रहा था l जब ट्रेन रामगढ रेलवे स्टेशन से करीब 700 मीटर पहले पहुंची तो अचानक पैर फिसलने से राकेश कुमार नीचे गिर गया और ट्रेन से कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे एएसआई भूपसिंह तरड़ ने बताया कि ट्रेन से कटने से शव का सिर और धड़ अलग हो गया। सिर रेलवे लाइनों से कुछ दूरी पर जबकि धड़ रेलवे लाइनों के पास पड़ा मिला। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!