द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- मानसिक रूप से परेशान एक अधेड़ ने बीकानेर दिल्ली ट्रेन के आगे कटकर जान दे दी। रतनगढ़ में स्थित रेलवे पुलिया के पास पटरियों पर घटना हुई। रतनगढ़ के वार्ड 27 के निवासी 55 वर्षीय उमाशंकर शर्मा यहां ट्रेन के सामने आ गए व मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मृतक के पुत्र सहित अनेक परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि वे मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और दवाइयां ले रहें थे। पुलिया को आस पास के लोगों ने बताया कि वे करीब एक डेढ माह से उमाशंकर यहां आ रहें थे और एक डेढ घंटे बैठे रहकर चले जाते। आज अचानक बीकानेर दिल्ली ट्रेन के सामने आ गए।