द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- रविवार को पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया कार्यालय व गांधी पार्क में हुई बैठक, गांधी पार्क में बैठक के दौरान ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति श्री डूंगरगढ़ का गठन हुआ है जिसमें श्री डूंगरगढ़ कस्बे व तहसील के नागरिकों ने ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य तुरंत शुरू करवाने की मांग की गई वह बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि सोमवार को उपखण्ड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा वह निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो आमजन की तरफ से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा बैठक के दौरान आशीष जाड़ीवाल, राजेंद्र प्रसाद स्वामी,k k जांगिड़, हरिप्रशाद शिखवाल,आमिर खान , प्रकाश गांधी ,प्रेम कुमार शर्मा, प्रेम सिंधी ,प्रवीण स्वामी, रामदेव, सुरेंद्र ,धनराज सोनी, राहुल क्यामखानी ,महबूब छिम्पा, प्रकाश ,अबू साहिल भुट्टा, मोहम्मद आरिफ, अयूब तंवर देवेंद्र स्वामी ,अकबर खान ,प्रेम सारस्वत, ओर APJ अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे व ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग के लिए संघर्ष को एकजुट होने की बात कहीं।
ट्रॉमा की मांग जोरो पर, गांधी पार्क में हुई बैठक, संघर्ष समिति का गठन कर अनिश्चित कालीन धरने के लिए ठोकी ताल, पढ़े पुरी खबर
RELATED ARTICLES