Homeश्रीडूंगरगढ़ट्रॉमा निर्माण की माँग को लेकर धरने का दूसरा दिन, महिलाओं ने...

ट्रॉमा निर्माण की माँग को लेकर धरने का दूसरा दिन, महिलाओं ने भी संभाला मोर्चा, पढ़ें पुरी खबर

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- क्षेत्र में ट्रॉमा निर्माण की माँग को लेकर ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के बैनर तले उपखण्ड कार्यालय के आगे 2 दिनों से धरना चल रहा हैं। धरने के दूसरे दिन महिलाओं ने भी धरने पर पहुंच कर ट्रॉमा निर्माण की माँग को लेकर सभी ने एकस्वर में प्रशासन व सरकार को ललकारा और जब तक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तब तक धरना जारी रखने की बात कहते हुए महिलाओं ने कहा कि अगर सरकार व प्रशासन समय रहते नहीं चेता तो धरने पर पुरूषों के साथ महिलाओं की संख्या भी बढ़ाई जायेगी ओर अनशन किया जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की रहेंगी। आज धरने की दूसरे दिन सैकड़ों की संख्या में आमजन का आवागमन रहा ओर धरने पर पहुंचने वाले सभी लोगों ने समिति के सदस्यों को विश्वास दिलाया की जरुरत पड़ने पर आन्दोलन को बड़ा रुप दिया जायेगा।

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले धरने का दूसरा दिन ।
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!