Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़ट्रॉमा निर्माण को लेकर आमजन पहुंच रहा धरने पर, 14 दिनो से...

ट्रॉमा निर्माण को लेकर आमजन पहुंच रहा धरने पर, 14 दिनो से लगातार धरना जारी

द नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:- ट्रॉमा निर्माण को लेकर समिति द्वारा आज लगातार 14 दिन से धरना लगाया जा रहा है। जिसमे आज सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करावाई। निर्माण कार्य में हो रही देरी पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कुलदीप मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। समिति सदस्यों ने यह धरना किसी के विरुद्ध में नही होकर केवल ट्रॉमा सेंटर निर्माण कार्य शुरू करवाने के पक्ष में होने की बात कही। उनका कहना है की जब तक ट्रोमा निमार्ण कार्य शुरू नहीं होता है तब तक धरना जारी रहेगा।

आज धरने पर हरिप्रसाद सिखवाल, प्रकाश गांधी,राजाराम गोदारा, राजेंद्र स्वामी, रामकिशन गावड़िया, अयुब तंवर, आशीष जाड़िवाल, जावेद बेहलिम, अबू साहिल बूटा, भंवर लाल प्रजापत, चुन्नीलाल टाडा, बाबूलाल रेगर, भरत लखासर, ओमप्रकाश, विकास चांवरिया, रमेश चांवरिया, मदन लाल प्रजापत, लक्ष्मण जाखड़, मामराज मेघवाल, कोलिश सिखवाल, गिरधारी जाखड़, संग्राम सिंह, शौकीन, लक्ष्मण सिहाग, कमल किशोर सोनी, शंकर लाल पुनियां, रणजीत गोदारा, नाथू नाथ सिद्ध, देवेंद्र स्वामी, मनोज कुमार नाई, राजीव आत्रैय, एडवोकेट रवि बारूपाल, नानूराम, रामप्रसाद साहू आदि शामिल रहे।

.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!