Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़ट्रॉमा निर्माण को लेकर धरना नौवें दिन जारी, लिखा मुख्यमंत्री के नाम...

ट्रॉमा निर्माण को लेकर धरना नौवें दिन जारी, लिखा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे धरने में आज नौवा दिन 65 नागरिकों के द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि भामाशाह एवं प्रशासन के बीच MOU अनुबंध पत्र निर्माण समझौता होने के बाद 1 साल के अंतराल के बाद भी ट्रॉमा सेंटर निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से प्रतिदिन जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति के सदस्यों ने प्रशासन व भामाशाह से निवेदन कर ट्रोमा सेंटर निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही। आमजन का कहना है की ट्रॉमा निर्माण हो जने से प्रतिदिन सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओ में व्यक्तियो को समय पर इलाज मिलने से अनेकों लोगों को बचाया जा सके। आज धरने पर हरिप्रसाद सिखवाल, राजेंद्र स्वामी, मोहन भादू, सुनील सरपंच टेउ, रामकिशन गावड़िया, हरिराम बाना कांग्रेस, तोलाराम ज्याणी बाड़ेला, भंवरलाल प्रजापत, लक्ष्मण जाखड़, शंकर लाल पुनिया, के के जांगिड़, जीवराज सिंह, साहिल बूटा, श्याम सुंदर तावणियां, राकेश कुमार मेघवाल, रवि गोदारा, मंगतू राम रेगर, रतीराम सियाग, बुधराम ठुकरियासर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!