द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज ट्रॉमा निर्माण को लेकर समिति द्वारा 11 वें दिन भी धरना जारी रहा तथा 70 नागरिकों ने आज अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। आज पुनः एक बार मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया तथा ट्रॉमा सेंटर निर्माण में हो रही देरी पर चिंता जताई। समिति सदस्यों ने कहा की जल्द ही भामाशाह व प्रशासन मिलाकर समस्या का निवारण करे ताकि आमजन का आक्रोश कम हो सके। आज धरने पर पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, हरिप्रसाद सिखवाल, प्रकाश गांधी, मुकेश ज्याणी, राजेंद्र स्वामी, नारायण नाथ कलवानिया, रामकिशन गावड़िया, शंकर लाल पूनियां, भंवरलाल प्रजापत, अयूब तंवर, तोलाराम ज्याणी, के के जांगिड़, पूनम नैण, मंगतूराम वाल्मीकि, लक्ष्मण जाखड़, जावेद बेहलीम, रामचंद्र गोदारा, रूपाराम शर्मा, अबू साहिल बूटा, रामरतन जाखड़, पूनमचंद नैण मौजूद रहे।
ट्रॉमा निर्माण को लेकर धरने का लगातार 11 वा दिन, जताई चिंता, ये रहे मौजूद
RELATED ARTICLES