Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़ट्रॉमा निर्माण को लेकर समिति द्वारा 10 वें दिन धरना जारी, पूर्व...

ट्रॉमा निर्माण को लेकर समिति द्वारा 10 वें दिन धरना जारी, पूर्व विधायक महिया ने जताई संभावना

आज ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति द्वारा 10 वें दिन धरना जारी है। आज पूर्व विधयाक गिरधारीलाल महिया धरने पर पहुंचे तथा धरनार्थियों का समर्थन करते हुए धरने का सकारात्मक परिणाम आने की बात कही। पूर्व विधायक महिया ने कहा की दीपावली तक अगर इसका परिणाम नही आता है तो धरने को बड़ा करते हुए आंदोलन उग्र किया जायेगा। उनका कहना है संभावना है की दीपावली से पहले ट्रॉमा सेंटर व अस्पताल की स्वीकृति जारी कर दी जाएगी तथा उसी भामाशाह द्वारा निर्माण कार्य करवाया जायेगा। आज भी मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और सरकार व प्रशासन को चेताया गया की जब तक ट्रॉमा निर्माण की स्वीकृति जारी नही होगी तब तक धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। आज धरने पर हरिप्रसाद सिखवाल, मोहन भादू, टेऊ सरपंच सुनील, सहीराम भूँवाल, गिरधारी जाखड़, मुकेश ज्याणी, जावेद बेहलीम, ओमप्रकाश गांधी, मो. आमीन काजी, सतुनाथ सिद्ध, कमल किशोर सोनी, भंवरलाल, राजू, रामप्रताप, त्रिलोकाराम सहित अनेक क्षेत्रीवासी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!