द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- गत 24 सितंबर शाम 8.30 बजे के करीबन रुघुनाथ स्कूल के सामने फास्टफ़ूड का ठेला लगने वाले युवक के साथ मारपीट करने तथा नगदी सहित चांदी की चेन ले जाने का मामला रतनगढ़ थाने मे दर्ज हुआ। युवक के चाचा ओमप्रकाश पुत्र मंगतूराम माली निवासी वार्ड 15 ने थाने पहुँच कर रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया की उसका भतीजा कृष्ण गोपाल पुत्र महेश कुमार माली रघुनाथ स्कूल के सामने फास्टफ़ूड का ठेला लगाता है। जहा 24 सितंबर की शाम करीब 8.30 बजे शराब के नशे मे जीतू लुहार, बॉबी शर्मा व रोहित बिका वहां आये और अपना ऑर्डर दिया तब कृष्ण गोपाल ने उनसे पूर्व मे बकाया छोड़े हुए 40 रुपये मांगे। तब बॉबी गुस्सा होकर धमकी देते हुए अपने साथियो सहित वहां से चला गया। कुछ देर बाद जीतू लुहार, बॉबी शर्मा व रोहित बिका ठेले पर आये और उसे साइड मे ले गये जहाँ 8-10 अन्य लड़को के साथ उसके साथ मारपीट की और जेब से 8 हज़ार व गल्ले से 7 हज़ार निकाल लिए तथा 120 ग्राम चांदी की चेन छीन कर ले गये और कृष्ण गोपाल को इस दौरान गंभीर चोटे आयी। जिसे मौक पर खड़े लोगों ने जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ से उसे चूरू रेफर कर दिया और चूरू से जयपुर रेफर कर दिया। पीड़ित के चाचा ने जीतू लुहार निवासी बीदासर हाल निवासी खाड़िया बास रतनगढ़, बॉबी शर्मा उर्फ़ पंकज शर्मा निवासी गढ़ टंकी के पास व रोहित बिका निवासी बिका बास रतनगढ़ सहित अन्य के खिलाफ़ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस बीएनएस अनेक धाराओं मे मामला दर्ज कर जाँच एएसआई रामनिवास मीणा को सुपुर्द की।