दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आगामी 7 अप्रैल को क्षेत्र से देशनोक विशाल डाक ध्वजा यात्रा जाएगी। जिसकी तैयारियों को लेकर आज युवाओं ने आम बैठक रही जिसमे चन्दन सोनी ने अध्यक्षता की कमान संभाली और सभी को बढ़चढ़ कर सेवा करने की बात कही। बैठक मे मदन नाई, ताराचंद नाई, सुनील सैन, टीकमचंद प्रजापत व अन्य लोग मौजूद रहे।
डाक ध्वजा को लेकर हुई आम बैठक, सोनी ने संभाली अध्यक्षता
RELATED ARTICLES