द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र में हो रही बिजली की कटौती के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से विधायक प्रयाशी रहे डॉ. विवेक माचरा ने सोमवार को जिला प्रशासन व बिजली विभाग बीकानेर चीफ से वार्ता की और चेतावनी देते हुऐ कहा की बंद कमरों में एसी चलाकर बैठने से काम नहीं चलेगा तत्काल किसानों को बिजली दें और जले ट्रांसफार्मरों को बदलने की व्यव्स्था करें। मचारा ने जिला प्रशासन किसानों को पूरी बिजली, पूरा वोल्टेज और खराब ट्रांसफॉर्मरों को तत्काल बदलने की बात कहीं। डॉ. माचर पहले भी कई बार जिला व उपखंड अधिकारीयों को लिखित व मौखिक रूप से बता दिया गया है परन्तु यह प्रशासन कार्य करने में नाकाम साबित हो रहा है।डॉ. माचरा ने चेतावनी देते हुए कहा की अब किसानों की परीक्षा का अन्तिम सिरा है जिला प्रशासन समय रहते कार्य नहीं करता है तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिऐ तैयार रहें।
डॉ. माचरा मिले अधिकारियों से, दी परिणाम भुगतने की चेतावनी
RELATED ARTICLES