Homeबीकानेरढ़ाणी में आग लगने से नगदी 'जेवरात सहित अनाज की बोरी जलकर...

ढ़ाणी में आग लगने से नगदी ‘जेवरात सहित अनाज की बोरी जलकर हुई राख, जाने पूरी खबर

दी बगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर नोखा के कक्कू गांव के एक घर में आग लग गई। जिससे करीब साढ़े छह लाख रुपए का नुकसान हो गया। कक्कू गांव के सरपंच हेमेन्द्रसिंह विदावत ने बताया कि कक्कू गांव के प्याऊ भाटियों की ढाणियों निवासी भवानीसिंह की ढाणी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। ढाणी में रखे ग्वार, मोठ, बाजरी, तिल, मूंग, पशुओं का चाटा, मोने व चांदी के आभूषण व नगदी रुपए जलकर राख हो गए। साथ ही लपटों से उसकी पत्नी भी झुलस गई। जिसका प्राथमिक उपचार करवाया गया। सरपंच ने बताया ढाणी पूरी जलकर राख हो गयी, जिसमे अनुमानित साढ़े छह लाख रुपए का सामान जल गया। वहीं आग को पानी के टेकर की सहायता से बुझाया गया। मोके पर हेमेंद्र सिंह, हितेश पारीक, जेती सिंह, छोटू लाल नायक, भंवराम नायक व अन्य ग्रामीण पहुंचे और आग को काबू करने का प्रयास किया। ये सामान जलकर हुआ राख कक्कू गांव में ढाणी में आग से नगदी 40 हजार रुपए, जेवरात सोने के 50 ग्राम, चांदी पायल व अन्य सामान 500 ग्राम, अनुमानित राशि साढे तीन लाख रुपए, गवार दो क्विंटल, मोठ 4 क्विंटल, वाजी 15 क्विंटल, मूंग 2 विचटल, तिल 2 क्विंटल, पशुचारा, वर्तन विस्तार, अन्य सामान जलकर दाख हो गया व आग से करीब साढ़े छह लाख रुपए का कुल नुकसान हुआ है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!