द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- रविवार को राजलदेसर तहसील परिसर में जल मंदिर का लोकार्पण किया गया। लक्ष्मीपत गिडिया ने अपने पुत्र पंकज गिडिया की स्मृति में करवाया हैं। इसका उद्घाटन क्षेत्र के पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने किया और महर्षि ने गिडिया परिवार को बधाई देते हुए पानी की सेवा समाज में सबसे बड़ी सेवा के रूप में बताया व इस कार्य से समाज में लोगों को नई शिक्षा मिलेगी तथा तहसील परिसर में सैंकड़ो की संख्या में नागरिक पहुंचते हैं उनके लिए एक बहुत बड़ा कार्य बताया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष भागीरथ सिंह राठौड़, विधानसभा प्रभारी अर्जुन सिंह, प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व जिला परिषद सदस्य हिम्मत सिंह, मंडल प्रभारी पवन सहित अनेकों पार्षद व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।