दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के तेरापंथ भवन में आयोजित तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर सोमवार सुबह समापन समारोह में योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा व उनकी टीम के राधेश्याम पारीक, रवि प्रकाश पारीक, नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, मुलचंद पालीवाल, राकेश परिहार, योगिता कालवा, दामोदर बोहरा, गुड़िया नैन, मनीष कुमार धामा, पटवारी हरिराम सारण का कस्बे के गणमान्य हरि प्रसाद भादू, जगदीश प्रसाद मोदी, रणवीर सिंह खींची, खीयाराम सोनी, तोलाराम पुगलिया, मोहनलाल खण्डेलवाल, सुरेंद्र नाई, राजेंद्र कुमार सांडेला, रमेश प्रजापत, हरलाल भांभू, भारती आलवानी ने मंच पर योग प्रदर्शन करने वाले सभी योग प्रशिक्षको को माल्यार्पण करते हुए प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही आयोजक समिति के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया, तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने शिविर में शामिल सभी योग साधकों व योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगगुरू ओम कालवा व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।
तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के समापन समारोह में योग शिक्षकों का सम्मान
RELATED ARTICLES