द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र के गांव मोमासर के युवाओं ने तेजा दशमी के पूर्व दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान तेजाजी के जयकारों के साथ शिविर की शुरुआत की। गांव के बीरबल पूनिया ने बताया की शिविर के दौरान गांव के नौजावान युवाओं व महिलाओं ने रक्तदान किया। शिविर मे 42 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर मे सुभाष पूनिया, लक्ष्मण पूनिया, राकेश गोदारा, भागूराम घिंटाला, नरेश जाखड़ व बलदेव सारण ने व्यवस्था संभाली।
तेजा दशमी के पूर्व दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन, पढ़े क्षेत्र से ख़बर
RELATED ARTICLES