द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़:- अन्नंत चतुर्दशी के दिन तोलियासर मेले के दौरान दर्शन के लिए पैदल जा रहीं एक महिला व एक युवती की कार एक्सीडेंट में मौत के बाद क्षेत्र द्वारा भारी रोष प्रकट किया गया था। पुलीस ने आज कार चालक समंदसर निवासी रामप्रसाद सारस्वत को गिरफ्तार कर लिया हैं और आगे की जांच प्रारंभ कर दी हैं। सामने से आ रहें वाहनों की लाइट आंखों में गिरने से आगे का कुछ दिखाई नहीं देने से दुर्घटना होने का कारण बताया जा रहा हैं।
तोलियासर कार एक्सीडेंट मामले में पुलीस को मिली बड़ी सफलता, कार चालक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES